Conversion in MP: आलीराजपुर का मथवाड़, यहां मतांतरण के जरिये डेमोग्राफी में हुआ बदलाव

Wait 5 sec.

Conversion in Alirajpur: मध्य प्रदेश में आलीराजपुर जिले के मथवाड़ा में 12 में से पांच बस्ती के लोग पूरी तरह मत बदल चुके हैं। क्षेत्र के दूसरे इलाके में भी मतांतरण के प्रयास हो रहे हैं। पंचायत के निर्णयों और सामाजिक आयोजनों में भी अब यह डेमोग्राफिक बदलाव स्पष्ट झलकने लगा है। क्षेत्र के लोगों के अनुसार गांव की आधी से अधिक आबादी मतांतरित हो चुकी है।