मुंबई सेंट्रल से दिल्ली जाने वाली ट्रेन संख्या 09003 बंबई–शकूरबस्ती के बी-5 कोच में गुरुवार रात अटेंडर पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। घटना दाहोद से ट्रेन रवाना होने के बाद की बताई जा रही है। अटेंडर ने पानी की बोतल और चाय तय दाम से अधिक रुपये में बेचने पर आपत्ति जताई थी। जिसके बाद आरोपित ने विवाद कर अटेंडर को चाकू से हमला कर।