भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जनजातीय समाज के लिए बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष से जनजातीय विभाग में पांच हजार छात्रावास अधीक्षकों की भर्ती की जाएगी। इसके साथ ही विभाग द्वारा संचालित सभी बालिका आश्रम शालाओं और छात्रावासों के नाम रानी दुर्गावती के नाम पर रखे जाएंगे।