पनागर थाना क्षेत्र में दो युवक मुर्गा लेने के लिए एक चिकिन दुकान में गए। दुकान वाले ने उधार में मुर्गा नहीं दिया तो उससे विवाद किया। मारपीट कर दुकान में आग लगा दी। ग्राम सिंगोद निवासी समन चक्रवर्ती (19) ग्राम जैतना चौराहा में एक चिकिन दुकान में काम करता है।