मंदसौर में 26 साल के युवक को दिनदहाड़े किया किडनैप, मोबाइल से आया 50 लाख फिरौती का कॉल

Wait 5 sec.

MP News: लोक निर्माण विभाग गरोठ में कार्यरत इंजीनियर कमल जैन के पुत्र हर्षल जैन का अपहरण हो गया है। सामने से अपहरणकर्ता ने हर्षल के मोबाइल से ही कॉल कर 50 लाख मांगे हैं। हर्षल गुरुवार सुबह से ही घर से गायब था, शाम को कॉल आने पर उसके अपहरण का खुलासा हुआ।