MP में पुलिस ने धान चोर को पकड़कर भेजा जेल, किसान की 'तरकीब' कर गई काम

Wait 5 sec.

Bhopal News: मध्य प्रदेश के भोपाल में एक युवक धान की चोरी करते हुए पकड़ाया है। पुलिस ने उसे अब जेल भेज दिया है। किसान का कहना है कि शुक्रवार रात को करीब डेढ़ दो क्विंटल धान चोरी हुई है। उन्हें शक है कि युवक लगातार धान चोरी कर रहा था, जिससे और पूछताछ होनी चाहिए।