सिवनी मंदिर विवाद में बड़ी कार्रवाई... एसडीओ, चार रेंजर समेत 16 पर FIR, तीन श्रमिकों को भी हटाया

Wait 5 sec.

MP News: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के वन विकास निगम (बरघाट प्रोजेक्ट) स्थित बहरई जंगल में सड़क किनारे बने 50 साल पुराने हनुमान मंदिर को क्षतिग्रस्त करने पर एसडीओ, चार रेंजर समेत वन विभाग के 16 कर्मचारियों व चौकीदार पर बरघाट पुलिस ने शुक्रवार देर रात एफआईआर दर्ज की। साथ ही 3 अधिकारियों को निलंबन का प्रस्ताव भेजा, 3 श्रमिकों को भी हटाया।