विंध्य को एक और हवाई सुविधा, 22 दिसंबर से रीवा-इंदौर के बीच उड़ेगा इंडिगो विमान

Wait 5 sec.

Rewa Indore Flight: रीवा में एयरपोर्ट की सौगात मिलने के बार रीवा सहित विंध्य वासियों को हवाई सेवा की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। हाल ही में रीवा से दिल्ली के लिए 72 सीटर विमान की सेवा शुरू होने के बाद अब रीवा से इंदौर की उड़ान का भी ऐलान कर दिया गया है जो 22 दिसंबर से शुरू होगी।