गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के मौके पर दर्शन के लिए पाकिस्तान गई भारतीय सिख श्रद्धालुओं के जत्थे से कपूरथला की महिला सरबजीत कौर ने निकाह कर लिया है। उसने पाकिस्तान में नासिर हुसैन नामक युवक से निकाह किया, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में महिला कह रही है कि उसकी नासिर से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी और वह पिछले नौ साल से उससे संपर्क में थी। शुरुआत में सरबजीत के लापता होने की सूचना मिली थी, लेकिन जांच में पता चला कि वे लापता नहीं, बल्कि उन्होंने पाकिस्तान में अपना नाम बदलकर ‘नूर हुसैन’ नाम से निकाह किया है। सरबजीत कौर 1,932 श्रद्धालुओं के साथ 4 नवंबर को अटारी बॉर्डर से पाकिस्तान गई थी, लेकिन वापसी जत्थे में शामिल नहीं थी। जांच के दौरान उनके इमिग्रेशन फॉर्म में राष्ट्रीयता और पासपोर्ट नंबर खाली मिलने से संदेह बढ़ गया था। इसी आधार पर भारतीय एजेंसियों ने पाकिस्तान के अधिकारियों से संपर्क कर जांच शुरू की। SGPC ने घटना पर जताई कड़ी नाराजगी SGPC सचिव प्रताप सिंह ने कहा कि महिला का कदम सिर्फ उसकी निजी हरकत नहीं, बल्कि पूरी सिख कौम की छवि को नुकसान पहुँचाने वाला है। उन्होंने बताया कि SGPC को महिला का नाम सदस्य साहिबान की ओर से मिली सूची में था, और उसी आधार पर उसे अनुमति दी गई थी। यहां पढ़ें पूरी खबर... अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें... ट्रम्प BBC पर ₹45 हजार करोड़ का मुकदमा करेंगे, कहा- उन्होंने मेरी बातों को गलत एडिट करके धोखा दिया अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने ऐलान किया है कि वे अगले हफ्ते BBC पर 5 अरब डॉलर (45 हजार करोड़) तक का मुकदमा दायर करेंगे। उन्होंने कहा कि BBC ने उनकी 6 जनवरी 2021 वाली स्पीच का वीडियो गलत तरीके से एडिट किया था, जिससे उनकी छवि और आर्थिक स्थिति को भारी नुकसान हुआ। एयरफोर्स वन में मीडिया से बात करते हुए ट्रम्प ने कहा- हम उन पर 1 अरब से 5 अरब डॉलर के बीच का केस करेंगे। उन्होंने खुद माना है कि उन्होंने मेरी बातों को बदला। यह धोखा है और इसका जवाब देना होगा। ट्रम्प के वकीलों ने BBC को शुक्रवार तक की डेडलाइन दी थी कि वह डॉक्यूमेंट्री वापस ले, आधिकारिक माफी जारी करे और मुआवजा दे, वरना कम से कम 1 अरब डॉलर (8400 करोड़ रुपए) का मुकदमा किया जाएगा। BBC के डायरेक्टर जनरल और CEO ने इस्तीफा दिया BBC ने अक्टूबर 2024 में एक डॉक्यूमेंट्री रिलीज की थी। इसमें 6 जनवरी 2021 की ट्रम्प की दो अलग-अलग स्पीच के हिस्सों को जोड़कर एक साथ दिखाया गया, जिससे ऐसा लगा कि उन्होंने यह सब एक ही बार में कहा था। ट्रम्प की कानूनी टीम का कहना है कि इसे जानबूझकर इस तरह एडिट किया गया था, जिससे ट्रम्प की इमेज को नुकसान पहुंचा। उन्होंने बताया कि यह केस फ्लोरिडा में दाखिल किया जाएगा, जहां कानून के मुताबिक पीड़ित इंसान दो साल के भीतर मुकदमा दर्ज कर सकता है। इस विवाद के बाद BBC के डायरेक्टर जनरल टिम डेवी और न्यूज CEO डेबोरा टर्नेस ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। BBC के चेयरमैन समीर शाह ने इस गलत फैसले के लिए माफी मांगी थी। गलत एडिटिंग से बदला ट्रम्प के भाषण का मतलब 6 जनवरी 2021 को जब अमेरिकी कांग्रेस जो बाइडेन की जीत की पुष्टि करने वाली थी उसके पहले ट्रम्प ने अपने समर्थकों से कहा था कि हम शांति से और देशभक्ति के साथ अपनी आवाज बुलंद करेंगे। इसके बाद अगले बयान में उन्होंने यह भी कहा था अगर तुम जमकर लड़ाई नहीं करोगे तो तुम्हारा देश नहीं बचेगा। BBC की डॉक्यूमेंट्री ने ट्रम्प के बयान के इन दोनों अलग-अलग हिस्सों को ऐसे जोड़ा, जैसे ये एक ही लाइन में बोले गए हों। इससे ऐसा लगा कि ट्रम्प सीधे तौर पर अपने समर्थकों को हिंसा के लिए उकसा रहे थे। इस 'कट-एंड-जॉइन एडिटिंग' से यह धारणा बनी कि ट्रम्प ने जानबूझकर कैपिटल हिल हमले को उकसाया, जबकि असली स्पीच में उन्होंने शांति से विरोध की बात भी कही थी। अमेरिका में कॉफी चेन स्टारबक्स के कर्मचारी हड़ताल पर; न्यूयॉर्क मेयर ममदानी बोले- कॉन्ट्रैक्ट नहीं, तो कॉफी भी नहीं न्यूयॉर्क सिटी के नवनिर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी ने लोगों से कॉफी चेन स्टारबक्स का बहिष्कार करने की अपील की है। अमेरिका में एक हजार से ज्यादा स्टारबक्स कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं। ममदानी ने न्यूयॉर्क वासियों से कहा कि कंपनियों के कर्मचारियों को उचित एग्रीमेंट मिलने तक कॉफी चेन से दूर रहें। ममदानी ने कहा, “स्टारबक्स कर्मचारी अनफेयर लेबर प्रैक्टिस को लेकर हड़ताल पर हैं। कोई कॉन्ट्रैक्ट नहीं, तो कॉफी भी नहीं।” उन्होंने स्टारबक्स वर्कर्स यूनाइटेड के पोस्ट का जवाब देते हुए कहा, “हड़ताल के दौरान मैं स्टारबक्स से कुछ नहीं खरीदूंगा और आपसे भी यही अनुरोध करता हूं।” उनका कहना है, “साथ मिलकर हम मजबूत संदेश दे सकते हैं।" यह हड़ताल “रेड कप रिबेलियन” नाम से शुरू हुई है। यूनियन का आरोप है कि स्टारबक्स ने 400 से ज्यादा श्रम कानून उल्लंघन किए हैं। नेशनल लेबर रिलेशंस बोर्ड के जजों ने इनकी पुष्टि की है। कर्मचारियों ने दुकानों से वॉकआउट किया, जिससे प्रमोशनल दिन प्रदर्शन का बड़ा केंद्र बन गया। यूनियन के करीब 9,000 कर्मचारी हैं। वे बेहतर वेतन, ज्यादा स्टाफ और अनफेयर प्रैक्टिस शिकायतों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। यूनियन का कहना है कि स्टारबक्स बातचीत से इनकार कर रहा है। अगर समझौता नहीं हुआ तो हड़ताल बढ़ सकती है। हड़ताल की कोई समाप्ति तिथि नहीं है। और दुकानें शामिल हो सकती हैं। यह 2023 से यूनियन की चौथी हड़ताल है और 2024 में सीईओ ब्रायन निकोल के आने के बाद तीसरी। पिछले साल रेड कप डे हड़ताल से करीब 60 दुकानें अस्थायी बंद हुई थीं। स्टारबक्स पर सैकड़ों दुकानें बंद करने का भी आरोप है, जिनमें 59 यूनियन वाली दुकानें शामिल हैं। पाकिस्तान की अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 2 की मौत, 4 घायल पाकिस्तान के हैदराबाद शहर में शनिवार को एक पटाखा फैक्ट्री में तेज धमाका हुआ, जिसमें कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और चार घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि इस फैक्ट्री में बिना लाइसेंस के अवैध रूप से पटाखे बनाए जा रहे थे। रेस्क्यू डिपार्टमेंट के मुताबिक, यह धमाका लटिफाबाद थाना B सेक्शन की सीमा में लघारी गोठ नदी के किनारे स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में हुआ। धमाके के बाद फैक्ट्री में आग भी लग गई। धमाके में फैक्ट्री के एक कमरे की दीवार भी गिर गई, जिसके मलबे में कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है, जिनमें बच्चे भी शामिल हो सकते हैं। हैदराबाद के SSP अदील चांदियो ने बताया कि फैक्ट्री के लाइसेंस और अन्य दस्तावेजों की जांच की जा रही है। चीन ने 1,000 टन का सोने का भंडार खोजा, 1 साल में रिकॉर्ड तीसरी बार रिजर्व ढूंढा चीन ने शिनजियांग के कुनलुन पहाड़ों में सोने का विशाल भंडार खोजा है। इस सर्वे में शामिल भू-विज्ञानियों के मुताबिक शुरुआती अनुमान बताते हैं कि यहां कुल सोने का भंडार 1,000 टन से भी ज्यादा हो सकता है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक एक साल में यह तीसरी बार है जब चीन को 1000 टन से ज्यादा का सोने का भंडार मिला है। इससे पहले ऐसे दो बड़े भंडार लियाओनिंग और हुनान में मिले थे। दुनिया में सिर्फ 5 सोने के भंडार ऐसे हैं जो 1000 टन से ज्यादा बड़े हैं। ऐसे में इसे एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। इसकी कीमत लगभग 1,164 लाख करोड़ भारतीय रुपए होगी। इससे पहले वैज्ञानिकों का यह अनुमान था कि चीन में अब सिर्फ 3,000 टन सोना ही जमीन के नीचे बचा है। लेकिन लगातार 3 नई खोजों से वे अनुमान गलत साबित हुए हैं। अब माना जा रहा है कि चीन में सोने के भंडार और भी ज्यादा हो सकते हैं। यह तेजी इसलिए आई है क्योंकि चीन ने खनन सर्वे पर बहुत ज्यादा खर्च बढ़ाया है और एडवांस तकनीक अपनाई हैं। चीनी वैज्ञानिकों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, दुनिया की सबसे ताकतवर ग्राउंड-पेनेट्रेटिंग रडार तकनीक और बेहद संवेदनशील खनिज खोजने वाले सैटेलाइट विकसित किए हैं। चीन ने नागरिकों से जापान न जाने को कहा, ताइवान पर जापानी पीएम के बयान पर विवाद के चलते फैसला चीन ने अपने नागरिकों को जापान यात्रा से बचने की सलाह दी है। यह फैसला ताइवान जापानी प्रधानमंत्री साने तकाइची के बयान के बाद लिया गया है। चीन का कहना है कि हाल के उकसाने वाले बयान जापान में रह रहे चीनी नागरिकों की सुरक्षा को खतरे में डाल सकते हैं। पिछले हफ्ते जापानी संसद में एक सवाल पर प्रधानमंत्री साने तकाइची ने कहा कि अगर चीन ताइवान पर हमला करता है तो यह जापान की सुरक्षा के लिए खतरा होगा’ और जरूरत पड़ने पर जापान सैन्य कदम भी उठा सकता है। चीन के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि जापान से आ रहे ताइवान संबंधी सख्त बयानों ने ‘लोगों की आवाजाही का माहौल खराब किया है और इससे चीनी नागरिकों की सुरक्षा पर असर पड़ सकता है। चीन ताइवान को अपना हिस्सा मानता है और जरूरत पड़ने पर बलपूर्वक कब्जे की बात कहता रहा है। चीन के रक्षा मंत्रालय ने भी चेतावनी दी कि अगर यदि जापान ताइवान मुद्दे में सैन्य दखल देता है, तो उसे कड़ी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ेगा। अमेरिका का H-1 B वीजा पूरी तरह खत्म होगा, ट्रम्प की पार्टी लाएगी विधेयक अमेरिका में भारतीयों की एंट्री में मुश्किलें होने वाली हैं। H-1B वीजा को पूरी तरह से खत्म करने के लिए बिल लाया जाएगा। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की करीबी और अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की सदस्य मार्जोरी टेलर ग्रीन ने कहा है कि जल्द ही विधेयक लाया जाएगा। रिपब्लिकन पार्टी की मार्जोरी का आरोप है कि H-1B वीजा का दुरुपयोग हो रहा है। अमेरिका फर्स्ट की नीति के तहत H-1B वीजा कैटेगरी को खत्म किया जाएगा। हालांकि, उन्होंने कहा कि अगले 10 साल तक हर साल 10 हजार डॉक्टरों को H-1B वीजा जारी होंगे। बता दें कि अभी हर साल 85 हजार एच-1 बी वीसा में से लगभग 70% वीसा भारतीयों को जारी होते हैं। राष्ट्रपति ट्रम्प ने 12 नवंबर को कहा था, अमेरिकियों के पास हर टैलेंट नहीं इसलिए H-1B वीजा जरूरी है। अमेरिकी वित्त मंत्री बेसेंट ने 13 नवंबर को कहा था, विदेशी स्किल्ड वर्कर आएं, ट्रेनिंग दें और लौट जाएं। राष्ट्रपति ट्रम्प सितंबर में H-1B वीजा फीस को 88 हजार रु. से बढ़ाकर 88 लाख रु. कर चुके हैं। ट्रम्प ने बीफ, कॉफी और कृषि उत्पादों से टैरिफ हटाया, महंगाई के चलते फैसला अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बीफ, कॉफी और फलों सहित दर्जनों कृषि उत्पादों पर लगे टैरिफ को हटाने का फैसला किया है। इसके पीछे मंहगाई को बड़ी वजह बताया जा रहा है। हाल ही में हुए मेयर और गर्वनर चुनाव में मंहगाई बड़ा मुद्दा थी। ट्रम्प प्रशासन के अनुसार यह कदम उन उत्पादों की कीमतों को स्थिर करने के उद्देश्य से उठाया गया है। इन पर लगाए गए टैरिफ का बोझ सीधे उपभोक्ताओं पर पड़ रहा था। बीफ, कॉफी, चाय, फलों का जूस, कोको, मसाले, केले, संतरे, टमाटर और कुछ खाद उत्पादों को टैरिफ फ्री कैटेगरी में शामिल किया गया है। पिछले महीनों में बीफ सहित कई खाद्य उत्पादों की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। ब्राजील जैसे बड़े निर्यातक देशों पर बढ़े आयात शुल्क को भी लागत बढ़ने की एक वजह माना जा रहा था। हालांकि ट्रम्प प्रशासन पहले दावा करता रहा है कि टैरिफ से कीमतों पर खास असर नहीं पड़ता। अमेरिका ने हाल ही में इक्वाडोर, ग्वाटेमाला, अल सल्वाडोर और अर्जेंटीना के साथ कृषि टैरिफ घटाने पर समझौते किए हैं। नए आदेश को इन्हीं समझौतों के मुताबिक बताया जा रहा है। PAK आर्मी चीफ मुनीर ने एक और सुप्रीम कोर्ट बना दी, 24 घंटे के भीतर सीजे को शपथ दिलाई पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने अब न्यायपालिका पर भी शिकंजा कस लिया है। मुनीर ने राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से 27वां संविधान संशोधन विधेयक पास करवा कर सुप्रीम कोर्ट के समानांतर संघीय संवैधानिक कोर्ट (एफसीसी) का गठन कर दिया। विधेयक पास हाेने के 24 घंटे के भीतर ही मुनीर ने शुक्रवार दोपहर एफसीसी के चीफ जस्टिस के रूप में अमीनुदुदीन खान को शपथ दिलवा दी। पाक के इतिहास में पहली बार सीजे के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर आर्मी चीफ मुनीर ने शिरकत की। एफसीसी के गठन और सुप्रीम कोर्ट की शक्तियों में कमी का विरोध भी शुरू हो गया है। शुक्रवार को पूर्व सीजे उमर अता बंदियाल सहित सुप्रीम कोर्ट के 7 अन्य पूर्व जजों ने इस्लामाबाद में बैठक की। इसमें सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के वकील भी शामिल हुए। बंदियाल का कहना है कि पाक में न्यायपालिका को सेना के जूतों तले कुचला जा रहा है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के 2 जज गुरुवार को इस्तीफा दे चुके हैं। स्वीडन में बस स्टॉप से टकराई बस, 6 लोगों की मौत स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में शुक्रवार को एक बस अचानक बस स्टॉप से टकरा गई। इसमें 6 लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हुए हैं। पुलिस के मुताबिक, फिलहाल यह हमला होने के कोई संकेत नहीं मिले हैं। हादसा रॉयल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी विश्वविद्यालय के पास हुआ। पुलिस ने लापरवाही से मौत का मामला दर्ज किया है। बस चालक को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने मृतकों या घायलों की संख्या, उम्र या पहचान के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। स्वीडन के प्रधानमंत्री उल्प क्रिस्टरसन ने कहा कि हादसे की वजहों का अभी पता नहीं है। मेरी संवेदनाएं हादसे में प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं। चीन से नोट छपवा रहे भारत के 5 पड़ोसी देश:नेपाल ने 43 करोड़ नोट प्रिंटिंग का टेंडर दिया भारत के अधिकांश पड़ोसी देशों की तरह ही नेपाल भी अब अपनी करेंसी प्रिंटिंग के लिए चीन का रुख कर रहा है। नेपाल राष्ट्रीय बैंक (NRB) ने 7-8 नवंबर को 1000 रुपए के 43 करोड़ नोटों की प्रिंटिंग के लिए एक टेंडर जारी किया था। इस टेंडर को चीन की एक कंपनी ने जीत लिया है। इसके बाद नेपाली बैंक ने चाइना CBPMC को टेंडर दे दिया। 1945 से 1955 तक नेपाल के सभी नोट भारत की नासिक स्थित सिक्योरिटी प्रेस में छपे और उसके बाद भी भारत ही मुख्य साझेदार बना रहा। हालांकि, 2015 में नेपाल राष्ट्रीय बैंक (एनआरबी) ने वैश्विक टेंडर के जरिए चाइना बैंक नोट प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉर्पोरेशन (CBPMC) को कॉन्ट्रैक्ट दे दिया, जिसके बाद नेपाल के ज्यादातर नोट चीन में ही छपने लगे। नेपाल के अलावा श्रीलंका, मलेशिया, बांग्लादेश, थाईलैंड भी अपनी करेंसी चीन में छपवाते हैं। पिछले कुछ सालों में चीन एशियाई देशों की करेंसी का बड़ा केंद्र बन चुका है। इससे अमेरिका-ब्रिटेन के मुद्रा छापने वाले बाजार पर नेगेटिव असर पड़ रहा है। पूरी खबर यहां पढ़ें... ---------------------------- 14 नवंबर के वर्ल्ड अपडेट्स यहां पढ़ें...