अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने ब्रिटेन के प्रमुख मीडिया संगठन BBC पर 1 अरब डॉलर (करीब ₹8,400 करोड़) का मुकदमा करने की धमकी दी है। ट्रम्प के वकीलों ने BBC को कानूनी नोटिस भेजा है, जिसमें कहा गया है कि अगर संस्था ने अपने 'पैनोरमा डॉक्यूमेंट्री' पर माफी नहीं मांगी, तो उस पर मुकदमा किया जाएगा। वकीलों ने न सिर्फ माफी की मांग की है, बल्कि आर्थिक मुआवजे की भी बात कही है। दरअसल, अक्टूबर 2024 में रिलीज BBC की इस डॉक्यूमेंट्री में 6 जनवरी 2021 की ट्रम्प की दो अलग-अलग स्पीच के हिस्सों को जोड़कर एक साथ दिखाया गया, जिससे ऐसा लगा कि उन्होंने यह सब एक ही बार में कहा था। ट्रम्प की कानूनी टीम का कहना है कि इसे जानबूझकर इस तरह एडिट किया गया था, जिससे ट्रम्प की इमेज को नुकसान पहुंचा। उन्होंने बताया कि यह केस फ्लोरिडा में दाखिल किया जाएगा, जहां कानून के मुताबिक पीड़ित इंसान दो साल के भीतर मुकदमा दर्ज कर सकता है। इस विवाद के बाद BBC के डायरेक्टर जनरल टिम डेवी और न्यूज CEO डेबोरा टर्नेस ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। BBC के चेयरमैन समीर शाह ने इस गलत फैसले के लिए माफी मांगी है और कहा है कि संगठन ने सुधार के लिए कदम उठाए हैं। गलत एडिटिंग से बदला ट्रम्प के भाषण का मतलब 6 जनवरी 2021 को जब अमेरिकी कांग्रेस जो बाइडेन की जीत की पुष्टि करने वाली थी उसके पहले ट्रम्प ने अपने समर्थकों से कहा था कि हम शांति से और देशभक्ति के साथ अपनी आवाज बुलंद करेंगे। इसके बाद अगले बयान में उन्होंने यह भी कहा था अगर तुम जमकर लड़ाई नहीं करोगे तो तुम्हारा देश नहीं बचेगा। BBC की डॉक्यूमेंट्री ने ट्रम्प के बयान के इन दोनों अलग-अलग हिस्सों को ऐसे जोड़ा, जैसे ये एक ही लाइन में बोले गए हों। इससे ऐसा लगा कि ट्रम्प सीधे तौर पर अपने समर्थकों को हिंसा के लिए उकसा रहे थे। इस 'कट-एंड-जॉइन एडिटिंग' से यह धारणा बनी कि ट्रम्प ने जानबूझकर कैपिटल हिल हमले को उकसाया, जबकि असली स्पीच में उन्होंने शांति से विरोध की बात भी कही थी। टिम डेवी ने कहा- जिम्मेदारी मेरी है टिम डेवी पिछले कई सालों से BBC के प्रमुख थे। उन्होंने रविवार को कहा कि इस्तीफा देना उनका व्यक्तिगत फैसला है। उन्होंने कहा- BBC जैसी सार्वजनिक संस्था पर हमेशा पारदर्शिता और जवाबदेही बनी रहनी चाहिए। मौजूदा विवाद ने मेरे फैसले को प्रभावित किया है और इसकी अंतिम जिम्मेदारी मेरी ही है। डेवी ने BBC को 20 साल तक सर्विस दी। वे BBC के 17वें डायरेक्टर जनरल थे और उन्होंने सितंबर 2020 में लॉर्ड टोनी हॉल की जगह ली थी। इससे पहले वे PepsiCo यूरोप में मार्केटिंग हेड थे। अपने कार्यकाल में डेवी कई विवादों से गुजरे, जैसे 2023 में ‘मैच ऑफ द डे’ प्रोग्राम विवाद में गैरी लाइनकर को सस्पेंड करने पर BBC के स्पोर्ट्स एंकरों ने काम करने से इनकार कर दिया था। डेबोरा टर्नेस ने कहा- BBC को नुकसान हो रहा है BBC न्यूज और करंट अफेयर्स की CEO डेबोरा टर्नेस ने भी रविवार को इस्तीफा दिया। उन्होंने कहा कि ट्रम्प की स्पीच पर बनी डॉक्यूमेंट्री को लेकर विवाद अब BBC को नुकसान पहुंचा रहा है। अपने बयान में उन्होंने लिखा- BBC जैसी संस्था में जवाबदेही बहुत जरूरी है। इस विवाद से हमारी प्रतिष्ठा को धक्का लगा है और बतौर प्रमुख, इसकी जिम्मेदारी मेरी है। टर्नेस सितंबर 2022 में BBC से जुड़ी थीं। इससे पहले वे ITN की CEO और NBC न्यूज इंटरनेशनल की पहली महिला प्रेसिडेंट रह चुकीं हैं। उन्होंने अमेरिका में 3,000 से ज्यादा पत्रकारों की टीम की लीडरशिप भी की थी। ---------------------------- ये खबर भी पढ़ें... डोनाल्ड ट्रम्प हर अमेरिकी को ₹1.7 लाख देंगे: कहा- टैरिफ से बहुत पैसे आए हैं, इसका विरोध करने वाले मूर्ख अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रविवार को ट्रुथ सोशल पर पोस्ट कर दावा किया कि टैरिफ से अरबों डॉलर की कमाई हो रही है। उन्होंने कहा कि इस कमाई से अमीरों को छोड़कर हर अमेरिकी नागरिक को 2,000 डॉलर (करीब 1.7 लाख रुपए) का 'डिविडेंड' मिलेगा। पूरी खबर पढ़ें...