ईसाई मत अपना चुके 240 परिवारों की 'घर वापसी', मंत्रोच्चार के साथ पैर पखारकर हिंदू धर्म में हुआ स्वागत

Wait 5 sec.

रायपुर के गुढियारी में आयोजित रामानंदाचार्य स्वामी नरेंद्राचार्य महाराज के प्रवचन शिविर में ईसाई धर्म अपना चुके 240 परिवारों ने हिंदू धर्म में वापसी की। इस दौरान प्रबल प्रताप जुदेव ने सभी ने पैर पखारकर उनकी घर वापसी कराई। इनमें से ज्यादातर ने अपनी समस्याओं से छुटाकारा के लिए ईसाई धर्म अपनाया था।