दूसरे फेज की 122 सीटों पर प्रचार का आखिरी दिन:मोदी बोले- विपक्ष को पहले फेज में 65 वोल्ट का झटका; तेजप्रताप को Y+ सिक्योरिटी

Wait 5 sec.

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज की 122 सीटों पर आज चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा। इन सीटों पर वोटिंग 11 नंवबर को होनी है। 14 नवंबर को मतगणना होगी। पीएम मोदी की बेतिया में आखिरी चुनावी रैली हुई। मोदी ने करीब एक महीने में बिहार के अलग-अलग जिलों में 14 रैलियां और एक रोड शो किया है। बेतिया की रैली के दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि चुनाव के पहले चरण में हुई 65% वोटिंग विपक्ष के लिए 65 वोल्ट का झटका बन गई है। इधर, जनशक्ति जनता दल के संस्थापक तेजप्रताप यादव को केंद्र सरकार ने Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है। अब तेज प्रताप सीआरपीएफ के सुरक्षा घेरे में रहेंगे। उन्हें दो पर्सनल सिक्योरिटी अफसर और सीआरपीएफ के नौ कमांडो मिलेंगे। तेजस्वी यादव रविवार को बिहार में कुल 16 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। तेजस्वी यादव इसी कड़ी में औरंगाबाद पहुंचेंगे, जहां 5 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी किशनगंज और पूर्णिया में जनसभा को संबोधित करेंगे। यूपी के सीएम योगी भी आज 4 रैलियां करेंगे।