मध्य प्रदेश के पुलिस प्रशिक्षण केंद्रों में श्रीरामचरितमानस और श्रीमद्भगवद्गीता का पाठ भी करवाया जा रहा है। ध्यान सिखाने के लिए मास्टर ट्रेनर भी तैयार किए जा रहे हैं। इसकी शुरुआत हाल ही में करीब चार हजार पुलिस आरक्षकों के प्रशिक्षण से हो गई है। हर प्रशिक्षु आरक्षक सोने के पूर्व ध्यान कर रहा है। ध्यान सिखाने के लिए हार्टफुलनेस संस्था से एमओयू किया गया है।