छत्तीसगढ़ में एक साल में 1.19 लोग 'आवारा आतंक' के शिकार, 192 नगर निकाय, सिर्फ 10 में डॉग शेल्टर

Wait 5 sec.

छत्तीसगढ़ में आवारा कुत्तों से जुड़े मामले चौंकाने वाले हैं। प्रदेश में एक साल में कुत्तों के काटने के1 लाख 19 हजार के ज्यादा मामले सामने आए हैं, इनमें 3 लोगों की मौत भी हो चुकी है। प्रदेश में कुल 192 नगरीय निकाय हैं, लेकिन उनमें से केवल 10 निकायों में ही डॉग शेल्टर हैं।