Delhi Blast में इस्तेमाल हुई i20 कार की पूरी कहानी... कैसे OLX से खरीदी गई ‘मौत की सवारी’

Wait 5 sec.

Delhi Blast में इस्तेमाल हुई i20 कार को आतंकियों ने 29 अक्टूबर को फरीदाबाद के सेक्टर 37 से OLX के जरिए खरीदा था। रॉयल कार ज़ोन से कार लेने वाले दो संदिग्ध आमिर और राशिद बताए जा रहे हैं। कार खरीदते वक्त उन्होंने पुलवामा का पता दिया और सभी दस्तावेज़ सौंपे।