Delhi Blast: मारा गया आतंकी डॉ. उमर... विस्फोट में उड़ा i20 कार के साथ, डीएनए टेस्ट से खुलासा

Wait 5 sec.

10 नवंबर को लाल किले के पास हुए धमाके में इस्तेमाल हुई i20 कार में आतंकी डॉ. उमर मोहम्मद ही सवार था। डीएनए टेस्ट से विस्फोट स्थल से मिले मानव अंगों का मिलान उमर के परिवार से हुआ, जिससे यह पुष्टि हुई कि वही कार में मौजूद था। घटना में 12 लोगों की मौत हुई थी।