अनंत टेक्नोलॉजिस के चेयरमेन व फाउंडर डॉ. सुब्बा राव पवुलुरी ने कहा मध्य प्रदेश में स्पेस टेक पॉलिसी लागू होने के बाद यहां पर कंपनियां व स्टार्टअप मिड व डाउन स्ट्रीम पर काम कर सकेंगे। मिड स्ट्रीम में सेटेलाइट के नए कम्पोनेट पर रिसर्च की जाएगी और उसके कुछ एक हिस्से ही तैयार होंगे। रिसर्च व सेटेलाइट के एक कम्पोनेंट को तैयार करेंगे।