वोटों की गिनती के दौरान ''राउंड'' शब्द बहुत सुनने को मिलता है कि फलां राउंड में फलां उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। इस खबर में समझिए राउंड क्या होते हैं और वोटों की गिनती का प्रोसेस क्या है?