Delhi Blast में PETN के इस्तेमाल की आशंका, 100 ग्राम में पूरी SUV उड़ाने की ताकत; जानें कितना खतरनाक

Wait 5 sec.

लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट की जांच में PETN जैसे शक्तिशाली विस्फोटक के इस्तेमाल की आशंका जताई जा रही है। फोरेंसिक टीमों ने घटनास्थल से नमूने एकत्र किए हैं। PETN अत्यंत खतरनाक और पहचान में कठिन पदार्थ है, जिसकी थोड़ी मात्रा भी भारी तबाही मचा सकती है। जांच रिपोर्ट का इंतजार है।