इंदौर में आज टेक ग्रोथ कान्क्लेव 2.0, स्पेस टेक पॉलिसी का ड्राफ्ट होगा जारी; 6330 करोड़ रुपये के निवेश की संभावना

Wait 5 sec.

MP Tech Growth Conclave 2.0: इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर होने वाले टेक ग्रोथ कान्क्लेव 2.0 में मप्र की स्पेस टेक पालिसी का ड्राफ्ट जारी किया जाएगा। यह प्रदेश के विज्ञान व तकनीकी विभाग की छठी पालिसी होगी। 20 नवंबर को हैदराबाद में मप्र सरकार स्पेस टेक पालिसी को लांच करेगी। इसमें सेटेलाइट निर्माण क्षेत्र की कंपनियां, इसरो में काम करने वाले संस्थानों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।