मसाज कराने गए दो तहसीलदारों को युवकों ने पीटा, छत्तीसगढ़ के कोरबा की घटना

Wait 5 sec.

दीपका तहसीलदार अमित केरकेटा और हरदीबाजार तहसीलदार अभिजीत राजभानु आदर्श नगर स्थित राजेश ब्यूटी पार्लर (सेलून) गए थे। उन्होंने पुलिस को बताया कि पटवारी त्रिलोक सोनवानी ने वहां नस और हाथ-पैर दर्द के लिए अच्छी मालिश करने की जानकारी दी थी। इसी दौरान वहां पार्किंग को लेकर हुए विवाद में युवकों ने उन्हें पीट दिया।