Dharmendra Last Post :निधन के बाद धर्मेंद्र का आखिरी पोस्ट हुआ वायरल, शेयर किया था ये खास वीडियो

Wait 5 sec.

बॉलीवुड के लिए एक बहुत ही बुरी खबर सामने आई है. बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र इस दुनिया को छोड़कर चले गए हैं. एक्टर ने 89 साल की उम्र में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली है. उनकी तबीयत सोमवार से ही नाजुक थी. फैंस उनके ठीक होने की दुआ कर रहे थे. वहीं इस बीच उनके दुनिया को अलविदा कहने की खबर सामने आ गई है. धर्मेंद्र के इस दुनिया को छोड़कर जाने के बाद उनका आखिरी पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे और आए दिन अपने फैंस के लिए कुछ न कुछ शेयर करते रहते थे. धर्मेंद्र फैंस को अपनी हेल्थ का अपडेट भी देते रहते थे. उन्होंने 2 अक्टूबर को आखिरी पोस्ट शेयर किया था. जिसमें वो फैंस को दशहरे की शुभकामनाए देते नजर आए थे.धर्मेंद्र का आखिरी पोस्ट वायरलधर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर आखिरी पोस्ट 2 अक्टूबर को शेयर किया था. जिसमें वो कई लोगों के साथ कार में बैठे नजर आ रहे हैं. वो फैंस को दशहरे की शुभकामनाएं देने के साथ कह रहे हैं कि आपकी जिंदगी में ढेर सारी खुशियां आएं. धर्मेंद्र इस वीडियो में एकदम फिट नजर आ रहे हैं. उन्हें देखकर कोई कह नहीं सकता है कि अचानक से उनकी तबीयत इतनी खराब हो जाएगी.     View this post on Instagram           A post shared by Dharmendra Deol (@aapkadharam)