देवी अहिल्या विश्वविद्यालय अपने लाखों विद्यार्थियों को डिजिटल सुविधा देने जा रहा है। यह मोबाइल एप जुलाई में तैयार हो चुका था, जिसके बाद सितंबर से इसका ट्रायल और टेस्टिंग चरण शुरू किया गया था। इस दौरान अधिकारी और कर्मचारी स्वयं शिकायतें दर्ज कर एप की कार्यप्रणाली का परीक्षण कर रहे थे। अब तक 90 प्रतिशत समस्याओं का समाधान सफलतापूर्वक किया जा चुका है।