आपके फोन में जल रही Orange, Green या Grey लाइट आखिर बताती क्या है? कहीं आपका फोन तो नहीं कर रहा जासूसी

Wait 5 sec.

Smartphone Tips: क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन के ऊपर या स्टेटस बार में कभी-कभी ऑरेंज, ग्रीन या ग्रे कलर की छोटी-सी लाइट जलती है? कई यूज़र्स इसे देखकर घबरा जाते हैं और सोचते हैं कि कहीं उनका फोन स्पाई (जासूसी) तो नहीं कर रहा. लेकिन घबराने की ज़रूरत नहीं है इन लाइट्स का मतलब कुछ और ही है. ये संकेत आपके फोन की प्राइवेसी और सुरक्षा से जुड़े हैं.ऑरेंज लाइटजब भी आपके फोन का माइक्रोफोन किसी ऐप द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा होता है तो स्क्रीन के ऊपर एक ऑरेंज डॉट या लाइट दिखाई देती है. यह फीचर Apple ने पहले अपने iPhone में जोड़ा था और अब Android 12 और उसके बाद के वर्ज़न में भी यह शामिल है.ग्रीन लाइटअगर आपकी स्क्रीन पर ग्रीन लाइट दिखाई दे रही है तो इसका मतलब है कि कैमरा एक्टिव है. अगर कैमरे के साथ-साथ माइक्रोफोन भी यूज़ हो रहा हो तब भी ग्रीन लाइट जलती है. यह तब होता है जब आप वीडियो कॉल, Instagram Reel, Zoom या कैमरा ऐप खोलते हैं.ग्रे लाइटकुछ स्मार्टफोन्स में ग्रे या व्हाइट लाइट तब दिखती है जब सिस्टम सेंसर जैसे लोकेशन, ब्लूटूथ, या प्रॉक्सिमिटी सेंसर एक्टिव रहते हैं. यह लाइट बताती है कि आपका फोन कुछ सेंसरों से डेटा ले रहा है लेकिन जरूरी नहीं कि इसका मतलब हैकिंग या स्पाईंग हो.कैसे रहें सुरक्षित?हमेशा ऐप परमिशन की जांच करें.अनजान ऐप्स को कैमरा या माइक्रोफोन की अनुमति न दें.सेटिंग्स → प्राइवेसी → इंडिकेटर्स में जाकर देखें कौन-से ऐप्स इन फीचर्स का इस्तेमाल कर रहे हैं.इन लाइट्स का असली मकसद आपकी प्राइवेसी को सुरक्षित रखना है न कि डराना. अगर आप सतर्क हैं और अपने ऐप परमिशन पर ध्यान देते हैं तो कोई भी ऐप आपकी जासूसी नहीं कर पाएगा.यह भी पढ़ें:Airtel यूजर्स को बड़ा झटका! कंपनी ने बंद किया ये सस्ता प्लान, अब रिचार्ज के लिए करनी होगी ज्यादा जेब ढीली