'दो महीने से मेरी यूनिवर्सिटी की फीस नहीं भरी है...' करिश्मा कपूर की बेटी समायरा की ये बात सुनकर कोर्ट ने लगाई फटकार

Wait 5 sec.

करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर की प्रॉपर्टी को लेकर केस चल रहा है. करिश्मा कपूर की बेटी समायरा कपूर ने दिल्ली हाई कोर्ट में बताया है कि वो अमेरिकन यूनिवर्सिटी में पढ़ रही हैं और उनकी दो महीने की फीस जमा नहीं की गई है. समायरा के इस आरोप से प्रिया कपूर ने इनकार किया है. वहीं कोर्ट ने इस तरह की दलीलें सुनकर कहा है कि वो नहीं चाहता कि कार्रवाई मेलोड्रामैटिक हो जाए.14 नवंबर को हाई कोर्ट ने करिश्मा कपूर के दोनों बच्चों की अंतरिम रोक की अर्जी पर दलील सुनी है. जिसमें जिसमें प्रिया कपूर को संजय कपूर के एसेट्स बेचने से रोकने की मांग की गई थी. करिश्मा के बच्चों की ओर से पेश सीनियर एडवोकेट महेश जेठमलानी ने दावा किया कि समायरा एक अमेरिकन यूनिवर्सिटी में पढ़ रही है और उनकी दो महीने की फीस बकाया है.इस तरह के मुद्दे ना लेकर आएंकरिश्मा कपूर के बच्चों के वकील ने कहा- बच्चों की जायदाद डिफेंडेंट नंबर 1 (प्रिया कपूर) के पास है, इसलिए ये उनकी जिम्मेदारी है. US में पढ़ रही बेटी को दो महीने की फीस नहीं मिली है. उन्होंने आगे कहा कि शादी के आदेश के तहत, संजय को बच्चों की पढ़ाई और रहने का खर्च उठाना था.जज ने कहा- मैं इस पर 30 सेकंड से ज़्यादा समय नहीं लगाना चाहता. ये सवाल मेरे कोर्ट में दोबारा नहीं आना चाहिए. मैं नहीं चाहता कि यह सुनवाई मेलोड्रामैटिक हो जाए.' इस केस पर अब 19 नवंबर को सुनवाई होगी.बता दें करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का निधन 12 जून को हार्ट अटैक से लंदन में हुआ था. पोलो खेलते समय संजय मधुमक्खी निगल गए थे. जिसके बाद उन्हें हार्ट अटैक आया था. संजय के निधन के बाद उनके बच्चों समायरा और कियान ने प्रिया कपूर के खिलाफ याचिका दर्ज की. जिसमें कहा है कि उन्होंने विल के साथ जालसाजी की है.ये भी पढ़ें: राजकुमार राव के घर आई नन्ही परी, पत्रलेखा ने किया बेटी को जन्म