Bihar Election बिहार विधानसभा चुनाव में NDA को भारी बहुमत मिल गया है। लेकिन इस बीच आपने ये चर्चा भी खूब सुनी होगी कि चुनाव में सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत RJD को मिला, इसके बावजूद उसकी सीटें सिर्फ 25 ही हैं। इस आर्टिकल में समझिए ऐसा क्यों है।