कनु बहल इंटरव्यू: आगरा | बॉलीवुड का पतन, दक्षिण सिनेमा का उदय | कंटारा बॉक्स, दक्षिण बनाम बॉलीवुड

Wait 5 sec.

Ent Live को दिए अपने interview में Director and screenwriter Kanu Behl ने बताया की उनकी film "Agra"अब India में release हो रही है क्योंकि जिस Film में कोई star या high budget नहीं होता उन्हें film festivals का round करना ही पड़ता है जिसमें one year लग जाता है। फिर उसके बाद एक independent  film को distributers मिलना और economic model strong न होना release delay का कारण बताया। आगे उन्होंने बताया कि hindi cinema में एक change आ रहा है kantara या किसी भी film का budget क्यों important है? पैसे से कई ज्यादा important art का होना जरूरी। Kanu Behl ने बाकी countries की तरह state sponser न होना और NFDC का inactive होना। NFDC की फिल्म Tara and Akash के बारे में बात करते हुए Kanu ने कहा कि इसे और thought process or organised होना चाहिए।film Agra के बारे में बात करते हुए kanu Behl ने बताया कि ये film एक ऐसे लड़के के बारे में जो खुद को express नहीं कर पाता और किस तरह Land Mass का काम होना भी इसका एक कारण है। फिर हमने ऐसे actors search kiye जो film के लिए dedicated हों न की खुद को brand बनाना चाहते हों। जो capibility उन्हें Mohit में दिखी। Kanu ने बताया कि जब एक बार film पूरी हो जाती है तब marketing होती है मगर हमारे यहां जब Film बन रही होती है तब ही marketing start हो जाती है। OTT के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा की ये ओटीटी plateforms के लिए cinema या show first नहीं है यहां तक कि entertainment first नहीं है वो बस एक Tech companies हैं जो profit earning चाहतें हैं।