Griha Pravesh Niyam: गृह प्रवेश के लिए इन दिनों को चुनने से बचें, वरना जीवन में आएगा भूचाल

Wait 5 sec.

हिंदू धर्म में गृह प्रवेश को शुभ अनुष्ठान माना गया है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को गृह प्रवेश शुभ होता है। वहीं मंगलवार, शनिवार और राहुकाल में प्रवेश वर्जित है। मुख्य द्वार सजाना, दीपक जलाना और दाहिना पैर रखकर प्रवेश करना शुभ माना गया है।