शुभमन गिल का यह प्रेस कॉन्फ्रेंस साफ करता है कि टीम इंडिया अभी भी स्पिन बनाम सीमर रणनीति पर विचार कर रही है, लेकिन कप्तान के शब्दों में झलकता आत्मविश्वास बताता है कि चाहे विकेट जैसा भी हो, भारत जीत के इरादे से मैदान में उतरेगा।