IND vs SA: ईडन गार्डन्स में पहला टेस्ट...वो भी बतौर कप्तान! मैच के लिए उत्साहित हैं गिल, प्लेइंग-11 पर कहा ये

Wait 5 sec.

शुभमन गिल का यह प्रेस कॉन्फ्रेंस साफ करता है कि टीम इंडिया अभी भी स्पिन बनाम सीमर रणनीति पर विचार कर रही है, लेकिन कप्तान के शब्दों में झलकता आत्मविश्वास बताता है कि चाहे विकेट जैसा भी हो, भारत जीत के इरादे से मैदान में उतरेगा।