MP News: ग्राम पंचायत सचिव 50 हजार लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, NOCके लिए मांगें दो लाख रुपये

Wait 5 sec.

MP Crime News: लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने गुरुवार को जनपद पंचायत परसवाड़ा की ग्राम पंचायत खरपड़िया सचिव तथा ग्राम पंचायत उकवा के प्रभारी सचिव योगेश हिरवाने को ग्राम पंचायत उकवा के सामने रोड पर शिकायतकर्ता अंकुश चौकसे से 50 हजार रुपये लेते रंगे हाथ दबोचा।