दस लाख एडवांस लेकर भी किसी और को बेच दिया मकान, MP में रिटायर्ड ASI की पत्नी ने की धोखाधड़ी

Wait 5 sec.

बैराड़ थाना क्षेत्र में रिटायर्ड ASI की पत्नी द्वारा मकान बेचने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। महिला ने खरीदार से दस लाख रुपये एडवांस में लेकर मकान की रजिस्ट्री किसी अन्य व्यक्ति के नाम करा दी। जब खरीदार ने पैसे लौटाने की मांग की, तो महिला ने देने से इनकार कर दिया।