नकली दुकान, नकली आभूषण..35 लाख का असली सोना लेकर गायब हुए इंदौर के ठग, गुजरात का व्यापारी बना शिकार

Wait 5 sec.

Indore News: इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में फर्जी आभूषण की दुकान खोलकर गुजरात के व्यापारी से ठगी का मामला सामने आया है। आरोपितों ने दुकान खोलकर 325 ग्राम सोना बुलवा लिया, जिसकी कीमत करीब 35 लाख रुपये हैं। रुपये आरटीजीएस करवाने का बोलकर आरोपित फरार हो गए।