चुनावी रणनीति बनाने के धुरंधर माने जाने प्रशांत किशोर 8 साल पहले भी असफल हो चुके हैं. कांग्रेस के लिए बनाई गई उनकी रणनीति ब्लंडर साबित हुई थी। कांग्रेस तो कांग्रेस, PK की रणनीति ने सपा को भी नुकसान पहुंचा दिया था।