ये पहली बार नहीं जब फेल हुई प्रशांत किशोर की पॉलिटिकल स्ट्रैटेजी, पढ़िए उनकी नाकामयाबी का किस्सा

Wait 5 sec.

चुनावी रणनीति बनाने के धुरंधर माने जाने प्रशांत किशोर 8 साल पहले भी असफल हो चुके हैं. कांग्रेस के लिए बनाई गई उनकी रणनीति ब्लंडर साबित हुई थी। कांग्रेस तो कांग्रेस, PK की रणनीति ने सपा को भी नुकसान पहुंचा दिया था।