दिल्ली लाल किले के पास कार में धमाका, 9 मौतें:24 घायल, धमाके वाले कार का पुलवामा कनेक्शन; पुलिस ने UAPA के तहत केस दर्ज किया

Wait 5 sec.

दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास चलती कार में सोमवार शाम 6.52 बजे जोरदार धमाका हुआ। इसमें 2 महिलाएं समेत 9 लोगों की मौत हो गई और 24 घायल हैं। धमाका कार के पिछले हिस्से में हुआ, जिससे आसपास खड़ी 6 कारें, 2 ई-रिक्शा और 1 ऑटो जल गए। 10 फायर टेंडर्स ने शाम 7:29 बजे तक आग पर काबू पाया। पुलिस के मुताबिक जिस कार में धमाका हुआ उसमें तीन लोग थे। कार हरियाणा के गुरुग्राम में सलमान के नाम पर रजिस्टर्ड थी। पुलिस ने सलमान को हिरासत में ले लिया है। सलमान ने कार पुलवामा के तारिक को बेची थी। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। देर रात दिल्ली पुलिस ने UAPA (गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम कानून) की धारा 16 और 18, विस्फोटक अधिनियम और BNS की धाराओं के तहत कोतवाली थाने में केस दर्ज किया है। दिल्ली, मुंबई समेत सभी बड़े शहरों और राज्यों में हाई अलर्ट है। मैप से समझिए धमाके की लोकेशन शाह अस्पताल और घटनास्थल पहुंचे घटना के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हादसे की हर एंगल से जांच होगी। फिर शाह LNJP अस्पताल पहुंचे। वे कुछ देर में घटनास्थल भी पहुंचे। इधर, पुलिस ने इलाके को घेर लिया था। फॉरेंसिक टीम पहुंची। आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। NIA और NSG को भी घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है। इससे पहले PM मोदी ने गृहमंत्री अमित शाह से बात करके घटना की जानकारी ली थी। धमाके के बाद दिल्ली समेत मुंबई, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, पंजाब और उत्तराखंड में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। हादसे के बाद की 3 तस्वीरें... अब 2 ग्राफिक्स में देखें धमाके की टाइमलाइन और दिल्ली में 20 साल में कब-कब हुए धमाके... दिल्ली धमाके से जुड़े पल-पल के अपडेट जानने के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए...