दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार रात हुआ धमाका इतना जोरदार था कि करीब 1 किमी तक सुनाई दिया। आसपास की दुकानों के शीशे टूट गए। दुकानदार भागते नजर आए। एक चश्मदीद ने कहा कि ऐसा धमाका जिंदगी में नहीं देखा। मैं धमाके से इतनी दहशत में था कि तीन बार गिरा। वहीं एक बुजुर्ग शख्स ने बताया कि उन्हें घर से आग की लपटें दिखीं। एक ऑटो चालक ब्लास्ट वाली कार के पीछे ही था। वह घायल हो गया है। एक शख्स ने बताया कि उसने सड़क पर हाथ पड़ा देखा था। धमाके की आंखों-देखी....चश्मदीदों के बयान