लाल किला धमाके में कश्मीर कनेक्शन! पुलवामा का निकला कार मालिक, संदिग्ध तारिक की तलाश में पुलिस

Wait 5 sec.

दिल्ली में लाल किले के पास हुए भीषण धमाके के तार अब जम्मू-कश्मीर के पुलवामा से जुड़ते नजर आ रहे हैं। जांच में सामने आया है कि धमाके में इस्तेमाल की गई कार का मालिक तारिक उर्फ आमिर दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के संबूरा इलाके का रहने वाला है, जो पांपोर से सटा हुआ क्षेत्र है।