यमुनानगर में BSF जवान के परिवार पर हमला:बस अड्‌डे पर रोडवेज कर्मचारियों ने पीटा; पत्नी के हाथ में 5 टांके, बेटी भी घायल

Wait 5 sec.

यमुनानगर बस अड्‌डे पर आज शुक्रवार की शाम 5 बजे रोडवेज कर्मचारियों ने बीएसएफ जवान के परिवार के साथ मारपीट कर दी। आरोप है कि कर्मचारियों ने किसी तेजधार चीज से हमला किया, जिससे फौजी की पत्नी की बाजू में कट लग गए। वहीं कर्मचारियों द्वारा उसकी बेटियों के सामने गालियां भी दी गई और मारपीट में छोटी बेटी के पैर में चोट आई। इतना ही नहीं बस अड्‌डे पर जवान को बस में बैठाने आए उसकी पत्नी के भतीजों के साथ भी मारपीट की गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल यमुनानगर भेजा, जहां पर जवान की पत्नी की बाजू में पांच टांके आए और उसके भतीजों के कंधे व सिर में चोट के चलते इलाज दिया गया। शादी में शामिल होने आया था परिवार दिल्ली के रोहिनी निवासी रविंद्र कुमार ने बताया कि वह बीएसएफ में तैनात हैं और उसकी पोस्टिंग जम्मू कश्मीर है। यमुनानगर के विकास नगर में उसका साला रहता है, जिसकी बेटी की गुरुवार को शादी थी। वह शादी में शामिल होने के लिए मंगलवार को अपनी पत्नी प्रवेश राणा व बेटियों खुशी व आरूषी के साथ यमुनानगर आया था। आज शुक्रवार को उन्हें दिल्ली वापस जाना था। शाम को उसके साले के बेटे अर्जुन व आदित्य अपनी गाड़ी में उन्हें बस अड्‌डे पर छोड़ने के लिए आए। जैसे ही उनकी गाड़ी अड्‌डा परिसर में प्रवेश हुई सामने से अचानक दो रोडवेज कर्मचारी आगे आ गए और गाड़ी के बोनट पर हाथ मारकर उन्हें रोका ओर गाली देने लगे। तेजधार चीज से बाजू पर मारा कट रविंद्र कुमार ने कहा कि जब उन्हें ऐसा करने से मना करने को कहा तो वे गाड़ी के पास आए और ड्राइवर सीट पर बैठे अर्जुन को खींचकर बाहर निकाला और मारपीट शुरू कर दी। इतने में वे सब गाडी से बाहर निकल गए। ऐसे में रोडवेज कर्मचारियों ने उन्हें घेर लिया और उसे दो थप्पड़ मारे। ऐसे में अर्जुन और आदित्य के साथ भी मारपीट करते रहे। ऐसे में मामला भड़क गया और एक दम से भारी संख्या में रोडवेज कर्मचारी एकत्रित हो गए और उन्हें घेर लिया। इसी दौरान एक कर्मचारी कोई तेजधार चीज लेकर भीड़ में आया और उसकी पत्नी प्रवेश की बाजू पर जोर से वार कर कई कट मार दिए। इतना ही नहीं कर्मचारियों ने उसकी बेटियों के साथ भी बदतमीजी की। छाती पर मारे नाखून, पुलिस के सामने भी पीटा अर्जुन ने बताया कि रोडवेज कर्मचारी ने उसका कॉलर पकड़ लिया और उसके गले से सोने की चेन झपट ली। कर्मचारियों ने उसके कंधे पर मुक्के मारे और चेन झपटते समय उसकी छाती पर कर्मचारी के नाखून भी लग गए। ऐन मौके पर दो महिला पुलिस कर्मी भी वहां पहुंच गई। अर्जुन का आरोप है कि रोडवेज कर्मचारी उनके साथ भी नहीं रुके और उसके छोटे भाई आदित्य को भी थप्पड़ मारते रहे। मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। इतने में और पुलिस मौके पर आ गई और उन्होंने सारे परिवार के सदस्यों को वहां से निकला सिविल अस्पताल में पहुंचाया, जहां पर उसकी बूआ प्रवेश राणा की दाईं बाजू में पांच टांके आए। वहीं वारदात में उसके कंधे में चोट और छाती पर नाखून से खरोंचें आई है। उसकी छोटे भाई आदित्य के सिर व चेहरे पर गुम चोट आई और उसकी बुआ की छोटी बेटी आरूषी के पैर की उंगली में चोट आई है। अर्जुन का आरोप है कि रोडवेज कर्मचारियों ने गुंडों की तरफ बस अड्‌डे पर दादागिरी दिखाई और उनके साथ बुरी तरह से मारपीट की। जीएम बोले- कार सवारों ने की मारपीट मामले में रोडवेज के जीएम संजय रावल ने कहा कि गाड़ी बस अड्‌डा परिसर के अंदर खड़ी हुई थी। ऐसे में बसों को वहां से निकलने में समस्या होती है। कर्मचारियों द्वारा गाड़ी को अड्‌डा परिसर से बाहर ले जाने के लिए कहा गया। ऐसे में पहले कार सवारों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू की। बस अड्‌डा पार्किंग स्थल नहीं है।