MP Road Accident: शुक्रवार दोपहर इंदौर-इच्छापुर मार्ग पर बड़वाह के पास एक वाहन ने पीछे से टकराकर बाइक सवार तीन युवकों को हादसे का शिकार बना दिया। पुनासा तहसील के ग्राम गोराडिया निवासी रोहन (17), अमन (18) और विजय (22) इंदौर से अपने गांव लौट रहे थे जब भीषण टक्कर से वे दूर जा गिरे।