मध्य प्रदेश में मुरैना के जौरा थाने से एक साथ 160 केस डायरियां गुम हो गई हैं। ये केस डायरियां मारपीट, गालीगलौज जैसे सामान्य अपराधों से लेकर धोखाधड़ी, डकैती, लूट, हत्या के प्रयास और हत्या जैसे कई संगीन अपराधों की हैं। ये थाने के पुराने भवन से नए भवन में रिकॉर्ड शिफ्ट करते समय कहीं भुला दी गईं।