वरिष्ठ बॉलीवुड अभिनेता और पूर्व सांसद गोविंदा को मंगलवार रात जुहू स्थित क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 61 वर्षीय अभिनेता अपने घर पर अचानक बेहोश हो गए, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया.उनके मित्र और कानूनी सलाहकार ललित बिंदल ने यह जानकारी दी.ललित बिंदल ने बताया, “गोविंदा जी को अचानक बेहोश होने के बाद क्रिटिकेयर अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं.”उन्होंने बताया कि अभिनेता के सभी महत्वपूर्ण पैरामीटर पर नजर रखी जा रही है और डॉक्टर आवश्यक जांचें कर रहे हैं. कैसी है गोविंदा की तबीयतबता दें कि गोविंदा को घर पर बेहोश होने के बाद रात 1 बजे के करीब अस्पताल में एडमिट किया गया था. अभी ताजा अपडेट के मुताबिक एक्टर की तबीयत ठीक है और वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं. बताया जा रहा है कि अभिनेता के कई मेडिकल टेस्ट हुए हैं रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है.