दुनिया की बड़ी कंपनियां सिर्फ मुनाफे से नहीं, बल्कि अपने कैश रिजर्व यानी नकद भंडार से भी ताकतवर मानी जाती हैं। जब मार्केट में कोई बड़ा मौका आता है, तो यही कंपनियां अपनी कैश पावर का इस्तेमाल कर उसे भुनाने में सबसे आगे रहती हैं। आइए जानते हैं कौन सी कंपनियां हैं दुनिया की सबसे रिच कंपनियां और किसके पास है सबसे ज्यादा कैश स्टॉक।