मॉडल खुशबू अहिरवार की मौत बच्चेदानी में रक्तस्राव से हुई, स्वजन का आरोप- लिव इन पार्टनर कासिम ने की मारपीट

Wait 5 sec.

भोपाल में रहने वाली मॉडल खुशबू अहिरवार की मौत के मामले में मोबाइल की भी फोरेंसिंक जांच कराई जा रही है। पुलिस लिव इन पार्टनर कासिम के बारे में उसके पड़ोसियों और बस चालक से पूछताछ करेगी। उज्जैन में दोनों कहां-कहां रुके थे, उसका पूरा रूट मैप बनाया जा रहा है, ताकि तीन दिनों में उनका पूरा रूटीन स्पष्ट किया जा सके।