तेज प्रताप यादव की JJD ने किया RJD का नुकसान? जानें बिहार विधानसभा चुनावों में क्या रहा हाल

Wait 5 sec.

तेज प्रताप यादव की नई पार्टी JJD का बिहार चुनाव 2025 में प्रदर्शन बेहद कमजोर रहा। महुआ से वे तीसरे स्थान पर रहे और पार्टी के सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। हालांकि संख्या के हिसाब से नुकसान बड़ा नहीं था, लेकिन परसेप्शन स्तर पर JJD ने RJD को जरूर कमजोर किया।