महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के बाद अब तेलंगाना में भी माओवादियों ने सरेंडर किया है। जानकारी के मुताबिक दो दो दिन पहले बड़े माओवादियों समेत 8 माओवादियों ने तेलंगाना पुलिस के सामने हथियार डाल दिए हैं। आत्मसमर्पण करने वालों में सबसे प्रमुख नाम कोय्यादी संबय्या उर्फ आजाद का है।