इंद्रावती नेशनल पार्क में मुठभेड़ में मद्देड़ एरिया कमेटी प्रभारी कन्ना ऊर्फ बुचन्ना और पामेड़ एरिया कमेटी सचिव उर्मिला सहित 27 लाख रुपये के इनामी छह माओवादी ढेर हुए थे। इनके पास से बरामद डिवाइसों की फारेंसिक जांच जारी है। प्रारंभिक विश्लेषण में माओवादी नेतृत्व के संवाद, अर्बन सपोर्ट चैनल, फंडिंग नेटवर्क और प्रचार तंत्र से जुड़े डेटा की मौजूदगी के संकेत मिले हैं।