हादसों का इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे, आधा किमी के अंदर मिनी ट्रक और बस पलटी, बाइक गिरकर महिला घायल

Wait 5 sec.

देवास जिले के पोलाय क्षेत्र से गुजरने वाले इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर तीन दुर्घटनाएं हो गईं। यह एक बस पलट गई, इसके बाद कुछ दूरी पर एक मिनी ट्रक पलट गया। इसी दौरान गड्ढे की वजह से एक महिला बाइक से गिरकर घायल हो गई। बारिश खत्म होने के बाद भी सड़क का पेचकर्व शुरू नहीं हुआ है। इससे यह सड़क वाहनों के लिए खतरनाक हो गई है।