एक भारतीय टेक्नीशियन ने ₹53 लाख का होम लोन सिर्फ 6 साल में चुका दिया। 2019 में लोन लेकर 2025 तक पूरा भुगतान करने के पीछे उनकी सॉलिड स्ट्रैटेजी, विदेश में काम करने का मौका और अनुशासित वित्तीय योजना रही। उन्होंने बताया कि सही प्लान और मानसिक दृढ़ता से कर्ज़मुक्ति संभव है।