पति को खाने में नहीं आया स्वाद, तो तोड़ दिया चार साल का रिश्ता, आपसी सहमति से दोनों ने लिया तलाक

Wait 5 sec.

UP News: मेरठ में एक दंपत्ति ने खाने को लेकर हुए विवाद के चलते तलाक ले लिया। पत्नी का कहना है कि वह चटपटा खाना नहीं बना पाती, वहीं पति का आरोप है कि वह कभी खाने की तारीफ नहीं करता। लंबे समय से चल रहे इस विवाद के बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया।