'मुझे बेटी की तरह अपनाया', अलीनगर में बढ़त के बाद गदगद हुईं मैथिली ठाकुर, गाकर सुनाया 'बधाई गीत'

Wait 5 sec.

बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गणना जारी है। इस बीच दरभंगा की अलीनगर सीट से बीजेपी की प्रत्याशी मैथिली ठाकुर बढ़त बना रही हैं। इस दौरान मैथिली ठाकुर ने बधाई गीत भी गाकर सुनाया।